महाविद्यालयों में किया जाएगा मतदाता सत्यापन
दुर्ग । मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (म्टच्) अंतर्गत 07 नवंबर से 09 नवंबर तक मतदाता सत्यापन का कार्य विभिन्न महाविद्यालयों में किया जावेगा। महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्रा एवं स्थानीय मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। स्थानीय मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि नजदीक के महाविद्यालय में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य करा सकते हैं। सत्यापन कार्य के दौरान बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे। जिन महाविद्यालयों में मतदाता सत्यापन किया जाएगा इनमें, मोहन लाल जैन (मोहन भैया) शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार भिलाई, शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय, जामगांव (आर)-भरर, शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदनी (अहिवारा), शासकीय आदर्श महाविद्यालय, दुर्ग, दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर, डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल, छ.ग. कल्याण शिक्षा महाविद्यालय, अहेरी, मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई, एलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ कामर्स एंड मैनेजमैंट, भिलाई, भिलाई नायर समाजम कॉलेज, सेक्टर-8, भिलाई, रूगंटा विज्ञान एवं तकनीकी महाविद्यालय दुर्ग, देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नालॉजी खपरी, शैलदेवी महाविद्याल अण्डा, भारती महाविद्यालय (बी.आईटी.) दुर्ग, भिलाई कॉलेज ऑफ आई.टी. नेहरू नगर, भिलाई, राष्ट्रीय एवं वैदेशिक भाषा संस्थान अथवा आई.टी. दुर्ग, छ.ग. वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, सेक्टर-6, भिलाई में मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
इसी प्रकार सांदीपनी एकेडमी, अछोटी, कर्मामाता कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, जामगांव आर., जी.डी. रूगंटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, भिलाइ छ.ग., खालसा एजुकेशन सोसायटी, जी.ए.डी. कालोनी दुर्ग, आर्यवत् शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग, बेलीराम महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, कोहका, भिलाई नगर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, रिसाली सेक्टर भिलाई, भिलाई मैत्री कॉलेज, रिसाली, भिलाई, अपोलो कॉलेज, शासकीय वेटनरी कॉलेज के सामने, अंजोरा, शिवा कॉलेज मैत्री विहार, राधिका नगर, सुपेला भिलाई, उदय कॉलेज, ए.सी.सी. बोंगदा पुल, जामुल भिलाई, जगतगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन, आमदी नगर, हुडको, भिलाई, अग्रसेन महाविालय, धनोरा, सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, उतई रोड, दुर्ग, बी.एम. कॉलेज, कोलिहापुरी, पुलगांव, दुर्ग, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कुम्हारी, कांति दर्शन शैक्षणिक एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान, कोसा नगर, भिलाई, डी.ए.व्ही. मॉडल कॉलेज, धमधा रोड दुर्ग, भिलाई स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, चंद्रखुरी, आई.बी.टी. कॉलेज ऑफ साईंस एण्ड आर्टस, बेरला रोड, गिरहोला, अहिवारा, नंदनी नगर, दुर्ग, प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन, प्लाट नं.-207, 211, स्ट्रीट-मेन रोड, पोस्ट-उतई, अत्तर सिंह महाविद्यालय, मॉडल टाउन, भिलाई, श्री सांई कॉलेज, देउरझार, नंदिनी, छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनोरा, विद्यापीठ कॉलेज मालवीय चौक दुर्ग, अर्थव महाविद्यालय, ग्राम-धनोरा, पोस्ट-हनोदा में मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा।